मुंबई – गड्ढों के मुद्दे को लेकर बीएमसी अधिकारी व मनसे के बीच मामला काफी गरमा गया है। संदीप देशपांडे व संतोष धुरी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग गुरुवार की सुबह से उठाई जा रही थी। हलांकि शाम को इनके खिलाफ शिवाजी पार्क पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। इस आंदोलन में 4200 बीएमसी इंजीनियर शामिल हुए। साथ ही दो दिनों में अगर देशपांडे को गिरफ्तार नहीं किया गया तो दो से ढाई हजार हजार इंजीनियर इस्तीफा देंगे। इस तरह का इशारा किया गया इजीनियरों की तरफ से किया गया है।