Advertisement

ठाणे में 4507 इमारत जर्जर घोषित

बारिश के मौसम को देखते हुए इन इमारतों को प्रशासन जल्द से जल्द खाली कराने की कोशिश कर रहा है।

ठाणे में 4507 इमारत जर्जर घोषित
SHARES

साल 2019-20 के लिए ठाणे महानगरपालिका ने 4507 इमारत को जर्जर यानी की धोखादायक घोषित किया है।  बारिश के मौसम को देखते हुए इन इमारतों को प्रशासन जल्द से जल्द खाली कराने की कोशिश कर रहा है।  इसके साथ ही प्रशासन ने मुंब्रा के असीफा इमारत और नौपाड़ा कोपरी के गुप्ते इमारत में रह रहे लोगों को भी इन इमारतों से हटाकर किसी और सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया है।

ठाणे में 4507 इमारत जर्जर

ठाणे में 4507 जर्जर इमारतो में से 103 अत्यंत धोखादायक इमारत है जिन्हे तुरंत ही खाली कराने की जरुरत है। 98 इमारतो को खाली कर उनके संरचनात्मक मरम्मत की जरुरत है। 2297 इमारतो को खाली किये बिना उनकी मरम्मत करने की जरुरत है। 2009 इमारतो को मामूली मरम्मत की जरुरत है।

103 अत्यंत धोखादायक इमारतों में से ठाणे महानगरपालिका ने 82 इमारतों को खाली करा लिया है। इसके साथ ही 82 इमारतो में से 8 इमारतो को तोड़ भी दिया गया है। बाकी के 21 इमारतो में पानी की सप्लाई बंद कर दी गई और बिजरी की सप्लाई को रोकने के लिए निवेदन किया गया है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें