Advertisement

ट्रैफिक बनी जानलेवा, मरीज की हुई मौत


ट्रैफिक बनी जानलेवा, मरीज की हुई मौत
SHARES

मुंबई के मरोल नाका इलाके में ट्रैफिक जाम में एक मरीज के फंसने से मौत हो गयी। मरीज का नाम मोहम्मद अकरम खान (50) था। बताया जाता है कि मोहम्मद खान की तबियत खराब होने के कारण उसे ऑटो रिक्शा अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन ऑटो ट्रैफिक जाम में लगभग 45 मिनट तक फंसा रहा और मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाया।

क्या था मामला?
बताया जाता है कि 25 अगस्त के दिन अकरम खान की तबियत अचानक खराब हो गयी। परिजनों ने अकरम को नजदीकी भावना अस्पताल ले जाने के लिए एक ऑटो किया और अस्पताल लेकर जाने लगे। लेकिन घर से मात्र कुछ दूर स्थित ही ऑटो को अस्पताल पहुंचने में घंटों लग गए। ऑटो ट्रैफिक में ही लगभग 45 मिनट तक अटका रहा। समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने के कारण मरीज की मौत हो गयी।

आपको बता दें कि अंधेरी-कुर्ला रोड पर स्थित मरोल इलाके में वैसे भी काफी ट्रैफिक जाम रहता है। अक्सर इस सड़क पर बड़ी-बड़ी कंपनियों के ऑफिस भी स्थित हैं जिससे यहां भीड़ लगी रहती है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें