Advertisement

बाप रे बाप! शरीर में इतनी सारी पिन होने के बाद भी जिंदा है यह इंसान


बाप रे बाप! शरीर में इतनी सारी पिन होने के बाद भी जिंदा है यह इंसान
SHARES

मुंबई सेंट्रल स्थित जगजीवन राम अस्पताल में एक ऐसा केस आया है जिसे देख कर डॉक्टरों के भी होश उड़ गए। राजस्थान के रहने वाले बद्रीलाल के शरीर की जब जांच की गई तो डॉक्टरों को कुछ अटपटा सा लगा। जब डॉक्टरों ने बारीकी से जांच की उन्होंने दांतों तले उंगली दबा ली। बद्रीलाल के पूरे शरीर में लोहे की पिन फैली हुई थी। बद्री के गले से लेकर उनके दोनों हाथ और पैरों में लगभग 75 पिनें हैं। बद्री के गले और सीने में कुल 40 पिन तो दाहिने पैर में 25 और दोनों हाथों में बाएं हाथ में 7 पिन हैं। बद्री को अब लोग 'पिन मैन' कह कर पुकारने लगे हैं।

इस विषय पर जगजीवन राम हॉस्पिटल के जनरल मेडिकल डिपार्टमेंट के डॉ. सागर खाडे से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि बद्री के शरीर में इतनी पिने कहां से आई यह तो नहीं पता लेकिन ऐसा हो सकता है कि वे जरुर किसी तांत्रिक के पास गए होंगे।

रेलवे में नौकरी करने वाले बद्री के बार में डॉक्टर खाडे कहते हैं कि बद्री को इसके बारे में कुछ पता नहीं है। हमने उनसे इस बारे में कई सरे प्रश्न पूछे लेकिन वे कुछ संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। खाडे आगे कहते हैं कि बद्री के गले में से पिन निकालने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी। इसके लिए ईएनटी स्पेशलिस्ट की सहायता ली जाएगी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें