Advertisement

कांदिवली में हर दिन पाए जा रहे है लगभग 73 कोरोना के मरीज

10 जुलाई से 17 जुलाई के बीच बीएमसी द्वारा जारी आकड़ो के मुताबिक कांदिवली में इन दिनों के बीच हर दिन लगभग 73 कोरोना मरीज सामने आए है

कांदिवली में हर दिन पाए जा रहे है लगभग 73 कोरोना के मरीज
SHARES

मुंबई(Mumbai) सहित पूरे महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोनावायरस (Coronavirus) से प्रभावित संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मुंबई के पश्चिम उपनगरों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है कांदिवली (kandivali), बोरीवली (Borivali) मालाड(Malad) और दहिसर(Dahisar) इलाकों में कोरोना वायरस के मरीज अभी भी सामने आ रहे हैं। बीएमसी द्वारा जारी किये गए आंकड़े के मुताबिक कांदिवली में  पिछले 7 दिनों में हर दिन लगभग 73 कोरोना के मरीज पाए जा रहे है। 

10 जुलाई से 17 जुलाई के बीच के आकड़े

10 जुलाई से 17 जुलाई के बीच बीएमसी द्वारा जारी आकड़ो के मुताबिक कांदिवली में इन दिनों के बीच हर दिन लगभग 73 कोरोना मरीज सामने आए है।  10 जुलाई को जहा कांदिवली में कोरोना मरीजो की संख्या 3636 थी तो वही 17 जुलाई को कांदिवली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4148 तक पहुँच गई। 

2539 मरीज हुए ठीक

कांदिवली में अब तक कुल मरीजो में से 2539 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है तो वही अब तक 117 लोगों की मौत हो गई है।


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें