Advertisement

वेतन को लेकर शिक्षकों का आंदोलन


वेतन को लेकर शिक्षकों का आंदोलन
SHARES

मुंबई – पिछले चार महीने से वेतन न मिलने से अतिरिक्त शिक्षक और प्लान शिक्षकों ने सोमवार को चर्नीरोड में शिक्षक उपसंचालक कार्यालय के सामने आंदोलन किया। यह आंदोलन शिक्षक भारती संस्था के नेतृत्व में किया गया। इनका विरोध है कि जूनियर कॉलेज में नियुक्त सहायक शिक्षक परिविक्षाधीन (शिक्षण सेवक) को कभी-कभी काम होने पर ही बुलाया जाता है, जूनियर कॉलेज के सहायक शिक्षक (शिक्षण सेवक), जिनको सेवा में निरंतरता नहीं दिया गया है, पिछले चार वर्षों से इनकी सेवा भी खंडित की गयी है। इनको शिक्षण संस्थानों की तरफ से एनओसी भी नही दी जा रही है, आदि जैसी समस्याओं के संबंध में इन्होंने शिक्षक उप संचालक को ज्ञापन भी सौंपा। उपसंचालक ने इनकी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर शिक्षक भारती के प्रमुख कार्यवाहक सुभाष मोरे ने कहा कि अतिरिक्त शिक्षक,प्लान स्कूलों के शिक्षकों, सहायक शिक्षक परिविक्षाधीन (शिक्षण सेवक) का वेतन कई महीने से नहीं मिला है। वेतन न मिलने के कारण इनके होमलोन, घर चलाने का खर्च, बच्चों की फीस जैसे कार्य प्रभावित हो रहे हैं। शिक्षक भारती इसका विरोध करता है। बार-बार आश्वासन देने के बाद भी वेतन से इन्हें वंचित रखा जा रहा है। इस अवसर पर जालिंदर सरेदे, शशिकांत उतेकर, आर.बी.पाटील, सुरेश कोकितकर, शिवाजी खैरमोडे, प्रकाश शेलके, शरद गिरमकर, वसंत पाटील, प्रमोद बुगड सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें