Advertisement

285 फीट ऊंची स्थित गैलरी से देखे मुंबई का नजारा

मुंबई का शानदार नजारा देखने के लिए मुंबई नगर निगमने (बीएमसी) ने खास व्यूइंग गैलरी (viewing gallery) बनाई है।

285 फीट ऊंची स्थित गैलरी से देखे मुंबई का नजारा
SHARES

मुंबई कभी सोता नहीं है और इस शहर का नजारा ही ऐसा है की जो भी इसको एक बार देखता है , इसे अपने सपनों का शहर मान लेता है। मरिन ड्राइव , डेटवे ऑफ इंडिया जैसे मुंबई के कई मशहुर स्थान है जहां पर लोगों घूमने और मुंबई का नजारा देखने आते है। मुंबई का शानदार नजारा देखने के लिए मुंबई नगर निगमने (बीएमसी) ने खास व्यूइंग गैलरी (viewing gallery) बनाई है।


हँगिंग गार्डन के पास स्थित

हँगिंग गार्डन के पास यह व्यूइंग गैलरी बनाई गई है । व्यूइंग गैलरी के जरिए अब मुंबईकर मरीन ड्राइव का क्वीन नेकलेस, गिरगांव चौपाटी का शानदार नजारा देख सकते है।इसी के साथ दक्षिण मुंबई और समंदर का नजारा भी देखा जा सकता है।

मुंबई के मलबार हिल इलाके में बीएमसी द्वारा यह व्यूइंग गैलरी बनाई है। समंदर किनारे से लगभग 285 फीट ऊंचाई पर इस गैलरी को बनाया गया है। व्यूइंग गैलरी (viewing gallery) की इस इमारत का उद्घाटन बीएमसी महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर और युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे द्वारा किया गया।

टेलिस्कोप, बायनाक्युलर जैसी सुविधा

व्यूइंग गैलरी की इस इमारत में टेलिस्कोप, बायनाक्युलर जैसी सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इस गैलरी के जरिए अब मुंबईकरों के साथ ही देश-विदेश से आए पर्यटक भी मुंबई का शानदार नजारा देख सकते है। सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक यह गैलरी खुली रहेगी।


यह भी पढ़े- 'अपने खिलाफ पीसी करने के लिए एमएनएस को रोक रही है शिवसेना'

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें