Advertisement

73 दिनों के बाद शनिवार से एक बार फिर गुलजार होंगें मीरा-भायंदर के बाजार

कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के प्रादुर्भाव को नियंत्रित करने के लिए जारी लॉकडाउन से ठप पड़े शहर के बाजार 73 दिन के बाद शनिवार से एक बार फिर से गुलजार होने लगेंगे।

73 दिनों के बाद शनिवार से एक बार फिर गुलजार होंगें मीरा-भायंदर के बाजार
SHARES

कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के प्रादुर्भाव को नियंत्रित करने के लिए जारी लॉकडाउन से ठप पड़े शहर के बाजार 73 दिन के बाद शनिवार से एक बार फिर से गुलजार होने लगेंगे।

मनपा आयुक्त चंद्रकांत डांगे ने 6 जून से अगले आदेश तक शहरवासियों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। आयुक्त द्वारा जारी दिशानिर्देश के मुताबिक शहर के सभी शॉपिंग मॉल्स तथा शॉपिंग कॉंप्लेक्स अगले आदेश तक बंद रहेंगे, जबकि अन्य बाजार तथा दुकानें ऑड-इवेन (सम-विषम) पद्वति से शुरू करने की इजाजत दी गई है। यह सभी दुकानें सुबह 9 से 5 बजे तक खुली रहेंगी।

सड़क के किस ओर की दुकानें किस दिन खुलेंगी, इसके निर्धारण के अधिकार संबंधित क्षेत्रों के मनपा के प्रभाग अधिकारियों को दिए गए हैं। कपड़ों की दुकानों में ट्रॉयल रूम की इजाजत कोरोना के प्रादुर्भाव के मद्देनजर नहीं दी गई है, लिहाजा एक्सचेंज तथा रिटर्न पॉलिसी की अनुमति नहीं रहेगी।

दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन कराने की जिम्मेदारी दुकानदारों की होगी तथा दुकानों में फुटमार्क, टोकन सिस्टम, होम डिलीवरी आदि उपायों को भी प्रोत्साहित किया जाना है। लोगों को खरीदी के लिए जाते समय पैदल तथा सायकिल के उपयोग करने के साथ ही जहां तक संभव हो घर के नजदीक के बाजार से ही खरीददारी करने की अपील मनपा आयुक्त चंद्रकांत डांगे ने की है।

अनावश्यक रूप से सामानों के लिए लंबी यात्रा की अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी। सामानों की खरीदी के लिए वाहनों के उपयोग के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाली दुकानों तथा बाजारों को बंद कराने के अधिकार संबंधित प्रभाग अधिकारियों को दिए गए हैं। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें