Advertisement

अब नगरसेवक भी हुए डिजिटल , शिवसेना नगरसेवक ने शुरु किया अपना ऐप !


अब नगरसेवक भी हुए डिजिटल , शिवसेना नगरसेवक ने शुरु किया अपना ऐप !
SHARES

बदले समय के साथ साथ अब बीएमसी के नगरसेवक भी अपने आप को बदल रहे है। डिजिटल के इस दौर में अब शिवसेना के नगसेवक अमेय घोले ने अपना खुद का एक ऐप लॉच किया है , जहां पर स्थानिय नागरिक अपनी समस्याओं को दर्ज करा सकते है और वो सीधे पहुंचेगी नगरसेवक साहब के पास । मुंबई में वैसे तो कुछ सांसद और विधायको ने पहले से ही अपने ऐप बना रखे है।

वडाला के वॉर्ड नंबर 179 से शिवसेना के नगरसेवक अमेय घोले ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों से सीधें संवाद बनाने के लिए और उनकी समस्याओं को सीधे सुनने के लिए इस ऐप को बनवाया है।

शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने अपने विभाग में भी लोगों की समस्याओं के जानकारी के लिए मोबाईल ऐप बनाया है। शिवसेना नगरसेवक अमेय घोले ने भी राहुल शेवाले की राह पर चलते हुए अपना ऐप बनाया।

कैसे काम करेगा ये ऐप
ऐप पर अपनी समस्या दर्ज कराने के बाद शिकायतकर्ता को नगरसेवक की ओर से एक एसएमएस भेजा जाएगा, और आगे होनेवाली प्रत्येक कार्रवाई के बारे में शिकायतकर्ता को एसएमएस के जरिए बताया जाएगा। अमेय घोले का कहना है की अभी तक जितने भी जन प्रतिनिधियों के ऐप बने है वह केवल एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, लेकिन उनके ऐप को एप्पल के ऐप स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

उद्धव ठाकरे ने किया ऐप का अनावरण
अमेय घोले के इस ऐप का अनावरण शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने किया। इस मौके पर, रश्मी ठाकरे व युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे।

ऐप की सुविधा देनेवाले पहले नगरसेवक

हालांकी की मुंबई में कई सांसदो और विधायको ने पहले से ही जनता से अपने आप को जोड़ने के लिए ऐप बनाए है लेकिन बीएमसी के किसी नगरसेवक ने पहली बार ऐसे किसी ऐप को बनवाया है जहां जनता सीधे अपनी शिकायत नगरसेवक के पास दर्ज करा सके।

क्या क्या सुविधाएंगी होंगी ऐप में

  • नागरिको की शिकायत
  • -ई-सेवा (आधार कार्ड, पैन कार्ड,जेष्ठ नागरिक कार्ड, ड्रायविंग लाईसंस)
  • -आय प्रमाण पत्र
  • -धुंआ मारने की जानकारी 
Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें