Advertisement

उल्हासनगर में पी-1 और पी-2 के तहत सभी दुकानें सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुलेगी

शुक्रवार को केवल 54 कोरोना पाॅजिटीव मरीज

उल्हासनगर में पी-1 और पी-2 के तहत सभी दुकानें सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुलेगी
SHARES

उल्हानगर प्रशासन ने दुकानदारों का बड़ी राहत दी है।  उल्हासनगर महानगरपालिका आयुक्त डाॅ. राजा दयानिधी ने आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक दुकानदार में पी-1 व पी-2 पद्धति से सभी दुकानें सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खोल सकते है। लॉकडाउन के दौरान दुकान बंद होने के कारण दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ था।  आगामी त्यौहारों को देखते हुए 2 घंटे की अवधि बढ़ाने जाने से व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। लेकिन पी-1 व पी-2 पद्धति को समाप्त नहीं किया गया है।

हाॅटस्पाॅट इलाकों में 31 अगस्त तक कंटेनमेंट जोन में लाॅकडाऊन

9 हाॅटस्पाॅट इलाकों में 31 अगस्त तक कंटेनमेंट जोन में लाॅकडाऊन जारी रहेगा। सभी कारखानों को भी खोलने का आदेश मनपा आयुक्त ने दिया है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी वहीं सामाजिक दूरी व मास्क अनिवार्य है। लगातार कई दुकानदारों ने प्रशासन ने दुकानों को खोलने के समय को बढ़ाने की मांग की थी। 

शुक्रवार  को केवल 54 कोरोना पाॅजिटीव मरीज

उल्हासनगर में शुक्रवार  को केवल 54 कोरोना पाॅजिटीव मरीज उल्हासनगर-1 से 5 तक मिले हैं जिससे मरीजों की कुल संख्या अब 6795 हो गई है। वहीं आज 135 मरीजों के डिस्चार्ज होते हुए कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 5396 हो गई है। एक्टिव मरीज अब 1268 ही रह गए हैं।

यह भी पढ़ेठाणे के विवियाना मॉल में प्रवेश के लिए देना होगा शुल्क

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें