Advertisement

दिव्यांगो के लिए असेसमेंट कैंप का आयोजन

बीजेपी सांसद मनोज कोटक द्वारा इस कैम्प का आयोजन किया गया है

दिव्यांगो के लिए असेसमेंट कैंप का आयोजन
SHARES

बीजेपी सांसद मनोज कोटक के पहल से दिव्यांगो के लिए आयोजित किए गए असेसमेंट कैंप को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। 

उत्तर पुर्व मुंबई  बीजेपी सांसद मनोज कोटक के पहल से केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगो   के सशक्तिकरण हेतु   ADIP योजना के् अंतर्गत "सामाजिक अधिकारिता शिबिर" का आयोजन किया गया है। घाटकोपर और भांडुप मे आयोजित किये गए इस असेसमेंट कैंप को  अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है 1100 से अधिक लोगो का असेसमेंट हुआ ,अब इन्हे आवश्यक सहायक उपकरण निशुल्क दिये जायेंगे।

इन उपकरणों में ट्रायसाईक्ल  ,फोल्डिंग व्हीलचेयर  , सुनने की मशीन  , कृत्रिम हाथ -  पैर और अन्य उपकरणों  का समावेश है।  इस कैंप मे स्टेट लेवल स्वीमिंग चैपियन नवीन अंचल  प्रसिद्ध सिंगर  अमोल जाधव भी सहभागी हुये । फिलहाल उत्तरपूर्व संसदीय क्षेत्र के शिवाजी नगर, गोवंडी भाग में फॉर्म जमा करने का काम चल रहा है।आनेवाले समय मे वहां भी ऐसा ही पाँचवा  कैम्प आयोजित किया जाएगा। इन इलाकों की स्थानीय जनता नजदीक के बीजेपी कार्यालय या कार्यकर्ताओ से संपर्क कर फॉर्म लेकर भर सकती है।

यह भी पढ़े- भंडारा बना कोरोना मुक्त!

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें