बोरिवली - सहायक आयुक्त किशोर गांधी आखिरकार महापालिका के आर मध्य विभाग कार्यालय पर बुधवार से पुनः आ गए। इनके तत्काल टान्सफर पर सभी दलों के नगरसेवकों ने मंगलवार को कड़ा ऐतराज जताते हुए आंदोलन किया था। जिसके बाद महापौर व सभागृह नेता ने किशोर गांधी की बदली को खारिज करने का आश्वासन दिया था।