Advertisement

ATM से पैसा निकालना पड़ेगा महंगा, 1 जुलाई से बदल रहे हैं ये नियम

एटीएम से फ्री ट्रांजेक्शन का फैसला इसलिए लिया गया था ताकि लोगों को लॉकडाउन के दौरान बैंक न जाना पड़े और अपने निकटतम किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकें।

ATM से पैसा निकालना पड़ेगा महंगा, 1 जुलाई से बदल रहे हैं ये नियम
SHARES

कोराना वायरस और लॉकडाउन की वजह से बैंक और एटीएम के नियमों में कुछ बदलाव हुए थे। पर अब 1 जुलाई से एटीएम से कैश निकालने के नियम बदलने जा रहे हैं। दरअसल अगर यूं कहा जाए कि पुराने नियम फिर लागू होने जा रहे हैं तो ज्यादा बेहतर होगा। लॉकडाउन की वजह से सरकार ने एटीएम से कैश निकालने के मामले ढील दी थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान करके एटीएम से पैसे निकालने पर चार्जेज हटा कर जितनी मर्जी बार कैश निकालने की सुविधा दी थी।

वित्त मंत्री के इस फैसले की घोषणा से बैंकों ने एटीएम से कैश निकालने को पूरी तरह फ्री कर दिया था। मगर ये छूट 3 महीनों के लिए दी गई थी। 30 जून के बाद बैंक पुराने नियमों के तहत आपसे लिमिटेड फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन के बाद शुल्क वसूल सकते हैं।

एटीएम से फ्री ट्रांजेक्शन का फैसला इसलिए लिया गया था ताकि लोगों को लॉकडाउन के दौरान बैंक न जाना पड़े और अपने निकटतम किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकें। इस छूट में अन्य बैंकों के एटीएम से पैसे निकालने को भी शामिल किया गया था। आम तौर पर बैंक अपने एटीएम के अलावा दूसरे बैंकों के एटीएम से भी सीमित मुफ्त लेन देन की इजाजत देते हैं। इससे अधिक लेन देन करने पर आपको शुल्क चुकाना होता है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें