Advertisement

अभिनेत्री माधवी को डांस करना पड़ गया महंगा, बेस्ट ने किया निष्कासित


अभिनेत्री माधवी को डांस करना पड़ गया महंगा, बेस्ट ने किया निष्कासित
SHARES

बेस्ट कार्यालय में सत्यनारायण की पूजा के अवसर पर नाचने पर बेस्ट ने अभिनेत्री माधवी जुवेकर को बेस्ट समिति ने उनके पद पर से निष्कासित कर दिया। मामला पिछले साल का है, जब पूजा के अवसर पर कुछ महिलाओं ने डांस किया था। डांस का वीडियो वायरल होने पर डांस को अश्लील बताया गया था। तब से इस विषय की जांच जारी थी जिस पर अब कार्रवाई हुई है।

क्या था मामला?
पिछले साल 29 सितंबर के दिन वडाला डिपो में बेस्ट के कार्यालय में भगवान सत्यनारायण की पूजा का कार्यक्रम रखा गया था। पूजा के बाद नाच गाना हुआ जिसमे कुछ महिलाओं ने पैसे उड़ाए थे। इस नाचगाने में अभिनेत्री माधवी ने भी जम कर ठुमके लगाए थे और नागिन डांस भी किया था।. यही नहीं मुंह में पैसा फंसा कर माधवी ने अपने मुंह से ही पैसा निकाला था। इस डांस का वीडियो वायरल होने के बाद काफी बवाल हो गया था। इसके बाद सभी के निष्कासन की बात होने लगी। बेस्ट समिति ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बेस्ट की धारा 20(I) के तहत कार्रवाई करते हुए माधवी समेत कुल 7 लोगों पर कार्रवाई करते हुए नौकरी से निकाल दिया।

इस बारे में माधवी ने बताया कि उनके खिलाफ की गयी कार्रवाई सरासर गलत है।  मुझ पर लगे सभी आरोप गलत हैं और जब मैंने कोई गुनाह नहीं किया है तो मैं क्यूं भुगतू। इस मामले को एक राजनीतिक रंग दिया जा रहा है।

उस दिन के बारे में बताते हुए माधवी ने कहा कि हमने कार्यक्रम के लिए के थीम तैयार की थी। उसी थीम में मैंने एक लड़की के साथ कच्छी डांस किया था। उसके लिए हमने किसी से कुछ भी नहीं मांगा था बल्कि खुद के पैसे लगाए थे। मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है, मुझे बेस्ट की कार्यप्रणाली पर पूरा भरोसा है। मैं केवल बेस्ट की क्लर्क ही नहीं बल्कि ब्रांड एम्बेसडर भी हूँ। मैं अपना काम करती रहूंगी।

आप भी देखिये वह वीडियो:


पढ़ें: ये बेस्ट का डेपो है या डांस बार?

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें