Advertisement

बेस्ट की कैंटिन 'बेस्ट' नहीं


बेस्ट की कैंटिन 'बेस्ट' नहीं
SHARES

मुंबई –10 से लेकर 12 घंटों काम करनेवाले बेस्ट कर्मचारियों को अस्वच्छ खाना दिए जाने की बात सामने आई है। एफडीए की कार्रवाई में बेस्ट की कैंटिन बेस्ट ना होने की बात सामने आई है। बेस्ट कैंटिन में अस्वच्छ जगह पर खाना तैयार किया जाता है। अन्न सुरक्षा कानून को ताक पर रख कर इस जगह पर खाना बनाया जाता है। जिसकी जानकारी एफडीए विभाग को मिली।
जानकारी मिलने के बाद एफडीए ने बेस्ट की 65 कैंटिन पर छापा मारा। 20 कैंटिन परमिशन के साथ चलाए जाते थे। जबकी 20 कैंटिन बिना परमिशन के ही चल रहे थे। जिनमे से 13 कैंटिन की रजिस्ट्रेशन हुई थी। 10 कैंटिन बिना रजिस्टैशन के चल रही थी।
इस कार्रवाई के बाद एफडीए ने बेस्ट पर 22,500 रुपये का दंड लगाया है, साथ ही 6 केंटिन को बंद कर दिया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें