Advertisement

घाटकोपर में आवारा कुत्तों का आतंक


घाटकोपर में आवारा कुत्तों का आतंक
SHARES

घाटकोपर- घाटकोपर में इस समय आवारा कुत्तों से आम लोग दहशत में हैं। ये आवारा कुत्ते आए दिन राहगीरों को काट रहे हैं। इनका शिकार महिला और बच्चे भी हो रहे हैं। केवल राजवाड़ी अस्पताल में ही पिछले महीने कुत्तो के काटे जाने का 1088 केस दर्ज किए गये हैं। रात में काम से लौटने वाले राहगीर सबसे अधिक इन कुत्तों का शिकार हुए है।
इन आवारा कुत्तों की सबसे अधिक संख्या गंगावाडी, भटवाड़ी, काजूटेकड़ी, पारसीवाड़ी,भीमनगर, पार्कसाइट, भाजी मार्केट, एम.जी. रोड, स्टेशन रोड, पटेल चौक, जैन मंदिर, 7 नं. रोड और पंतनगर में हैं। बीएमसी की तरफ से भी इन आवारा कुत्तों के लिए कोई उपाय नहीं किये जा रहे हैं। अगर बीएमसी समय पर इन कुत्तों का टीकाकारन करती तो ये कुत्ते तादाद में इतने नहीं होते।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें