Advertisement

मालवणी हादसे का मुद्दा अधिवेश मे उठाएगी बीजेपी- विधायक सुनील राणे


मालवणी हादसे का मुद्दा अधिवेश मे उठाएगी बीजेपी- विधायक सुनील राणे
SHARES

कुछ दिनों पहले  मलाड  (Malad) के मालवणी (Malvani) इलाके में 4 मंजिल इमारत गिरने का कारण 12 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद पुलिस ने ठेकेदार और मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया था तो वहीं दूसरी तरफ बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay high court) ने मालवणी  में हुए इस हादसे की न्यायिक जांच के भी आदेश दे दिए है। बीजेपी भी लगातार इस मुद्दे  को लेकर सरकार और बीएमसी और सरकार पर निशाना साधती रही है। महाराष्ट्र में होनेवाले मानसून अधिवेशन के दौरान बीजेपी इस मुद्दे को उठाकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। 

बीजेपी विधायक  सुनील राणे (Sunil rane)  ने कहा की " मालवणी हादसे में बेकसूर लोगों की जाने गई है, बीजेपी उस मुद्दे को अधिवेशन में उठाएगी, इसके साथ ही मालवणी इलाके में कई और तरह के अवैध निर्माण कार्य अभी ही जोरो पर है और जल्द से जल्द इन सभी अवैध निर्माण कार्यो पर कारवाई की जानी चाहिए"

बॉम्बे हाई कोर्ट ने न्यायिक आयोग को यह जांच करने का आदेश दिया है कि मालवानी इलाके में कितने अवैध ढांचे खड़े हैं, जहां पिछले हफ्ते एक इमारत गिरने से आठ बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई थी।

जहां तक खतरनाक या जीर्ण-शीर्ण इमारतों का संबंध है, मलाड (पूर्व और पश्चिम) में 24 ऐसे निजी भवन हैं और एक नागरिक विद्यालय बीएमसी द्वारा मानव निवास के लिए असुरक्षित घोषित किया गया है।

यह भी पढ़े- यात्रियों के मनोरंजन के लिए मध्य रेलवे जल्द ही ये सुविधा कराएगी उपलब्ध!

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें