Advertisement

चर्नी रोड पुल मामला- बीएमसी और रेलवे में आरोप प्रत्यारोप का दैौर शुरु


चर्नी रोड पुल मामला- बीएमसी और रेलवे में आरोप प्रत्यारोप का दैौर शुरु
SHARES

एलफिन्स्टन रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद एक बार फिर से रेलवे प्रशासन की सापरवाही सामने आ रहा है। शनिवार रात चर्नी रोड स्टेशन पर एक पुल गिरने से हड़कंप मच गया। चर्नी रोड स्टेशन पर फुटओवर पुल का एक हिस्सा गिरने से 2 लोगों को घायल हो गए थे। जिसके बाद अब इसकी जवाबदारी लेने के लिए कोई भी तैयार नहीं हो रहा है।



मुंबई लाइव के खबर दिखाने के बाद कुछ ही देर में रेलवे ने ट्विट कर अपना पल्ला झाड़ लिया और इसके लिए सीधे सीधे बीएमसी को जवाबदेह करार दिया। एक आम आदमी होने के कारण लोग प्रशासन से अपेक्षा करते है वह जमता की सुरक्षा के लिए जरुरी कमद उठाए लेकिन इस तरह के आरोप प्रत्यारोप के दौर में भला कोई कैसा किसी पर भरोसा करें।

एल्फिन्स्टन रोड भगदड़ में 23 लोगों की मौत हो गई थई तो वही कई घायल हो गए थे। इस भयावह हादसे के बाद चर्नी रोड की यह घटना प्रशासन के कार्यों पर सवाल उठाती है। आखिरकरा यात्रियों और नागरिकों को इसका कितना भुगतना पड़ेगा? टैक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है?


डाउनलोड करें
 Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 



Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें