Advertisement

'स्वच्छता दूत' सलमान के पिता सलीम को पसंद नहीं पब्लिक टॉयलेट


'स्वच्छता दूत' सलमान के पिता सलीम को पसंद नहीं पब्लिक टॉयलेट
SHARES

मुंबई के बैंडस्टैंड इलाके में बन रहे पब्लिक टॉयलेट को लेकर सेलेब्रिटीज और बीएमसी में ठन गई है। सलीम खान और वहीदा रहमान पब्लिक यूरिनल बनाने का खुलकर विरोध कर रहे हैं। बांद्रा में उनके घर के सामने बने यूरिनल वे हटाना चाहते हैं। विवाद इतना बढ़ा है कि सलीम खान और वहीदा रहमान की अगुवाई में यूरिनल हटाओ कैम्पेन छेड़ा गया जिसमें 200 के करीब लोगों ने हस्ताक्षर दिए। वहीं बीएमसी अपने स्टैंड पर कायम है। उसका कहना है कि पब्लिक टॉयलेट्य यहां से नहीं हटाए जाएंगे।

पटकथा लेखक सलीम खान और हिन्दी फिल्म अभिनेत्री वहीदा रहमान सहित स्थानीय निवासियों ने उपनगरीय बांद्रा में बैंडस्टैंड सैरगाह पर बनाये गये एक सार्वजनिक शौचालय को हटाने की मांग कर रहे हैं। संयोग से बीएमसी ने पिछले साल खुले में शौच के खिलाफ अपने अभियान में सलीम खान के बेटे अभिनेता सलमान खान की मदद ली थी। सलमान का एनजीओ ‘बीइंग ह्यूमैन’ इस अभियान को समर्थन दे रहा है।

सलीम खान ने जताया विरोध
हालांकि सलीम खान अपने आवास के नजदीक स्थित सार्वजनिक शौचालय से खुश नहीं हैं। सलीम खान का कहना है कि ‘बैंडस्टैंड पर शौचालय बनाये जाने का हम लोग विरोध नहीं कर रहे हैं, हम इस प्रयास का समर्थन करते हैं, लेकिन अगर सैरगाह के बीच में शौचालय बनाया जाता है तो एक गड़बड़ होगी और इससे बाधा उत्पन्न होगी।’

वहीदा रहमान ने भी जताई चिंता
अभिनेत्री वहीदा रहमान भी शौचालय को लेकर चिंतित हैं। यह शौचालय उनके बंगले के सामने और सलमान खान और उसके परिवार के रिहायश वाले गलैक्सी अपार्टमेंट के नजदीक स्थित है। कुछ दिन पहले वहीदा रहमान ने कहा था कि ‘हां, मैंने स्थानीय लोगों (शौचालय के खिलाफ) द्वारा शुरू किये गये एक अभियान के आवेदन पर हस्ताक्षर किया है।’

शेलार के निशाने पर सलमान खान
बता दें कि स्थानीय नगरसेवक आसिफ जकारिया ने इस सिलसिले में वार्ड के अधिकारी को लिखा है। बैंडस्टैंड चौपाटी इलाके में सलमान और शाहरुख के घर हैं। ऐसे में यहां पर्यटकों की काफ़ी भीड़ रहती है। बीएमसी इनको सुविधा देने का तर्क दे रही है, लेकिन विरोध के चलते सुविधा अधर में लटक गई है। मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार स्थानीय विधायक हैं। उन्होंने पब्लिक यूरिनल विरोधी सलीम खान के बहाने विवाद में अभिनेता सलमान खान को खींच लिया है, जिसकी वजह सलमान की बाबा सिद्दीकी से नजदीकी से भी जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि बाबा सिद्दीकी और शेलार एक दूसरे के धुर विरोधी मान जाते हैं। शेलार ने ट्वीट कर कहा है कि जो बीएमसी के स्वच्छ मुंबई कैम्पेन के ब्रांड एम्‍बेसेडर हैं उन्हीं के परिजन सार्वजनिक यूरिनल का विरोध करते हैं. उनका यह तंज सलमान खान पर था जिसे सलमान ने अनसुना कर दिया है। बांद्रा बैंडस्टैंड वाकर्स एंड यूजर्स फोरम ने शौचालय बंद करने के सिलसिले में बीएमसी के पास एक शिकायत दर्ज करायी है।

Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें