Advertisement

जर्जर इमारतों को खाली कराने के लिए जागरूक अभियान चलाएगी बीएमसी


जर्जर इमारतों को खाली कराने के लिए जागरूक अभियान चलाएगी बीएमसी
SHARES

मुंबई के जर्जर इमारतों में रहने वाले लोगों को बाहर निकालने का आदेश बीएमसी को हाईकोर्ट की तरफसे दिया गया है। इस संबंध में कमिश्नर अजोय मेहता सभी अधिकारीयों से बैठक कर बिल्डिंग में रहने वालों को जागरूक करेंगे। मुंबई के सभी खतरनाक हो चुकी ईमारतों को खाली कराने के लिए सभी विभागों को निर्देश दे दिया गया है।

शुक्रवार को बीएमसी कमिश्नर अजोय मेहता जर्जर इमारतों के विषय में हाईकोर्ट में उपस्थित थे। मेहता ने कोर्ट को जर्जर इमारतों के संबंध में साड़ी जानकारी मुहैया करायी। इसके बाद मेहता तुरंत बीएमसी ऑफिस पहुंचकर अतिरिक्त आयुक्त, उपायुक्त, सह आयुक्त सहित संबंधित सभी अधिकारीयों के साथ बैठक की और उनसे सारी जानकारियां हासिल की। इस बैठक में तय किया गया गया कि जर्जर इमारतों में रह रहे लोगों को निकालने के लिए एक जागरूक अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए सभी विभाग के अधिकारी अपने विभाग में एक विशेष मुहीम चलाएंगे।

बैठक में कमिश्नर ने सुचना देते हुए बताया कि इस समय मुंबई में कुल 642 धोखादायक इमारत हैं, जिनमे से 22 इमारतों को तोडा गया है और 120 इमारतों को खाली कराया गया है। शेष 500 इमारतों में से 154 इमारतों के मामले कोर्ट में चल रहे हैं। जबकि 36 इमारतों को तकनीकी विभाग की मंजूरी मिलनी बाकी है। यही नहीं 154 इमारतों को बिजली और पानी कनेक्शन कट दिया गया है और 156 इमारतों में कार्रवाई शुरू है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

 

 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें