Advertisement

बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने 300 अधिकारियों के साथ देखी मिशन मंगल

दादर के प्लाजा सिनेमा में बीएमसी के इन अधिकारियों ने मिशन मंगल फिल्म देखी।

बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने  300 अधिकारियों के साथ देखी  मिशन मंगल
SHARES

मंगलवार को बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने 300 अधिकारियों के साथ अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल देखी।   दादर के प्लाजा सिनेमा में बीएमसी के इन अधिकारियों ने मिशन मंगल फिल्म देखी। इस मौके पर कमिश्नर और अधिकारियों ने अक्षय कुमार से मुलाकात भी की।  मुंबई के सभी 24 वॉर्डों के असिस्टेंट नगर पालिका कमिश्नर, अडिशनल नगर पालिका कमिश्नर प्रवीण दराडे और एएल जराड और बीएमसी के अलग-अलग विभागों के करीब 40 अध्यक्ष फिल्म देखने पहुंचे थे।

मिशन मंगल इंडियन स्पेस रीसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) के मार्स ऑर्बिटर मिशन से जुड़े वैज्ञानिकों पर आधारित है जिन्होंने 2013 में भारत का पहला यान मंगल ग्रह पर भेजा था। 1985 बैच के आईएएस ऑफिसर परदेशी देवेंद्र फडणवीस की कोर टीम का तब से हिस्सा रहे हैं जब 2014 में वह सीएम बने थे। सोशल ऐंड इकनॉमिक पॉलिसी में मास्टर्स की डिग्री रखने वाले परदेशी को उनकी मधुर भाषा और मजबूत छवि के लिए जाना जाता है। 

अपने ओपनिंग डे पर मिशन मंगल ने 29.16 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी, इसी के साथ ये फिल्म अक्षय के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई। अब मिशन मंगल महज 5 दिनों में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें