Advertisement

बीएमसी कमिश्नर सुबह ही पहुंचे मालाड, लिया गणपति विसर्जन का जायजा

बुधवार को सुबह की प्रवीण परदेशी मलाड पहुंचे इसके साथ उन्होने साइकलिंग भी की

बीएमसी कमिश्नर सुबह ही पहुंचे मालाड, लिया गणपति विसर्जन का जायजा
SHARES

बुधवार को बीएमसी कमिश्न प्रवीण परदेशी सुबह ही मलाड इलाके में पहुंच गए जहां उन्होने स्थानिय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को भी सुना। बीएमसी कमिश्नर ने  गणपति विसर्जन के लिए समुद्री बीचों की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।  इसके साथ ही उन्होने कई और स्थानिय समस्याओं पर भी ध्यान दिया। इस मौके पर बीएमसी कमिश्नर के साथ साथ मलाड इलाके के विधायक अस्लम शेख और उत्तर मुंबई से सांसद गोपाल शेट्टी भी मौजूद थे।  

किन किन मुद्दो पर हुई चर्चा

सांसद और स्थानिक विधायक ने बीएमसी कमिश्नर से कई सारे मुद्दों पर चर्चा की जिसमें  मालाड मार्वे रोड का चौरीकरणप्रभावित लोगों को फिर से बसानाशौचालय की अनुपलब्धता , पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करनामध जेट्टी से मार्वे बीच तक समुद्र तट की सफाई के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति, दानापानी ब्रिज का चौड़ीकरण, लैगून रोड पर नए उपचार ट्रीटमेंट प्लांट शुरू करने के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा ,इनरबिट मॉल के अलावा भूमिगत पार्किंग देने जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई। 

मुंबई में समुद्र तटों व अन्य स्थलों पर गणेश मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है।मनपा प्रशासन की ओर से विसर्जन के लिए विशेष प्रबंध किए जाते हैं। सुरक्षा, कानून व्यवस्था, ट्राफिक व अन्य गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। वे सभी विसर्जन स्थलों पर की गई तैयारियों का जायजा लेने निकले हैं। इसके पहले उन्होने  गिरगांव चौपाटी, दादर, माहिम बीच की भी समीछा की थी। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें