Advertisement

कैफे हेवन के अनाधिकृत निर्माणकार्य पर तोड़क कार्रवाई


SHARES

अंधेरी पश्चिम में खाली जगह पर अनाधिकृत निर्माणकार्य कर उसके गैरकानूनी इस्तेमाल करने वाले होटल कैफे हेवन नाम के होटल पर बीएमसी की ओर से शुक्रवार को तोड़क कार्रवाई की गई। होटल ने 300 से 400 स्क्वायर फिट की जगह में अवैध निर्माणकार्य कराया था। कुछ दिनों पहले ही बीएमसी ने होटल को नोटिस भी भेजा था। के /पश्चिम विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत गायकवाड ने बताया कि नोटिस देने के बाद भी होटल ने अपने स्तर पर कोई भी कार्रवाई नही की, जिसके बाद बीएमसी ने गैरकानूनी निर्माण कार्य को तोड़ दिया।

के/पश्चिम विभाग के कार्यालय परिसर के जोगेश्वरी पश्चिम परिसर में जुहू- गोरेगांव लिंक रोड के पास लिंकप्लाजा के पास की खाली जगह पर गैरकानूनी निर्माण कार्य किया गया था। साथ ही इसके पास ही 4 अन्य दुकानें भी अवैध तरीके से बांधे गए थे। शुक्रवार को इन सारी गैरकानूनी निर्माणकार्य पर बीएमसी ने तोड़क कार्रवाई की।

रफीनगर नाले के ऊपर 77 झोपड़ों पर कार्रवाई
गोवंडी के शिवाजी नगर में दुर्गा सेवा संघ के पास ही रफी नगर नाले के दोनों ओर 77 झोपड़े खड़े थे। इन सभी झोपड़ों की वजह से पिछलें 8 सालों से नाले के चौड़ीकरण का कार्य रुका हुआ था। उपायुक्त भारत मराठे के नेतृत्व में इन सभी झोपड़ों पर तोड़क कार्रवाई की गई।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें