Advertisement

गार्डन पॉलिसी के लिए बीएमसी को अब तक मिले 300 सुझाव

नागरिकों ने अब बीएमसी द्वारा बनाए गए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपने सुझाव पोस्ट करना शुरू कर दिया है।

गार्डन पॉलिसी के लिए बीएमसी को अब तक मिले 300 सुझाव
SHARES

BMC ने समाचार पत्रों में मुंबई में नई गार्डन पॉलिसी के लिए लोगों से  उनकी राय मांगी थी।   नागरिकों और गैर-सरकारी संगठनों (NGO) से लगभग 300 ईमेल प्रतिक्रिया बीएमसी को मिली है।  बीएमसी के अधिकारी का कहना है की उन्हे अभी तक  इस नई पॉलिसी के बारे  में लगभग 300 ईमेल मिले है जिसमे लोगों के सुझाव भी दिये गए है। नागरिकों ने अब बीएमसी द्वारा बनाए गए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपने सुझाव पोस्ट करना शुरू कर दिया है।

बीएमसी के फेसबुक पेड MyBMCGardens पर लोगों ने धीरे धीरे अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी है।  बीएमसी ने मुंबई में बननेवाले नई गार्डन पॉलिसी के लिए आम लोगों से राय भी मांगी थी।  MyBMCGardens पेज लोगों ने अपने सुझाव के साथ साथ कई तरह की आपत्तियां भी दर्ज कराई है।  

पिछलें कुछ सालों से मुंबई में गार्डन पॉलिसी को लेकर बीएमसी की काफी किरकिरी हुई है। कई स्थानिय लोगों ने बीएमसी पर आरोप लगाया था की मुंबई की खुली जगहों पर राजनेताओं का कब्जा होता जा रहा है।  जिसे दखेत हुए बीएमसी ने सभी ओपन जगह और गार्डन को अपने ताबे में लेने की बात कही थी। दरअसल बीएमसी की कई जगहों वपर नेताओं द्वारा बनाए गए एनजीओ बीएमसी के गार्डन की देखभाल कर रहे है।  जिससे बीएमसी पर भी आरोप लगता रहा है की बीएमसी मुंबई में खुल जगहों को लेकर काफी लापरवाही बरत रही है।  

यह भी पढ़ेNCP बीएमसी के खिलाफ शुरू करेगी 'मुंबई बन गई खड्डे का अड्डा' अभियान

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें