Advertisement

NCP बीएमसी के खिलाफ शुरू करेगी 'मुंबई बन गई खड्डे का अड्डा' अभियान


NCP बीएमसी के खिलाफ शुरू करेगी 'मुंबई बन गई खड्डे का अड्डा' अभियान
SHARES

मुंबई की सड़कों पर हुए गड्ढों के विरोध में एनसीपी अब सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए 'मुंबई बन गई खड्डे का अड्डा' के नाम से एक मुहीम चलाएगी। जिसके तहत सड़कों पर बने गड्ढों की फोटो खींच कर उसे बीएमसी को टैग किया जाएगा और बीएमसी से सवाल जवाब किया जाएगा।

NCP लेगी सोशल मीडिया का सहारा

एनसीपी के राष्ट्रिय प्रवक्ता और मुंबई अध्यक्ष नवाब मालिक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, #KhaddeKaAdda #MumbaiPotholes नाम से एनसीपी यह मुहीम चलाएगी। हमारी इस मुहीम में जनता को भी शामिल होना चाहिए।

उन्होंने कहा, बीएमसी दावा करती है कि मुंबई की सड़कों पर केवल 400 से 500 गड्ढे हैं जबकि वास्तव में कुल गड्ढों की संख्या 25 हजार के आसपास है।

आज से बीएमसी को गड्ढों की फोटो को टैग करने का अभियान शुरू होगा, इन गड्ढों का सोशल ऑडिट भी किया जाएग। जब तक मुंबई की सड़कों के सारे गड्ढे नहीं भर दिए जाएंगे तब तक यह मुहीम शुरू रहेगी।

मलिक ने आगे कहा कि, सोशल मीडिया के जरिये यह आंदोलन शुरू रहेगा। अगर इतने पर भी बीएमसी ध्यान नहीं देगी तो यह आंदोलन हर वॉर्ड में शुरू किया जायेगा।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें