Advertisement

तो कट जाएगी इन 170 इमारतों में पानी की सप्लाई...


तो कट जाएगी इन 170 इमारतों में पानी की सप्लाई...
SHARES

बीएमसी शहर के 170 इमारतों के पानी की सप्लाई  काटने का मन बना रही है।  ये सभी इमारतें उन इमारतों में शामिल है जिन्हे बीएमसी ने पहले से ही धोकादायक इमारतो की लिस्ट में डाल रखा है।  अगर इन इमारतो में रहनेवालों ने 30 अप्रैल के पहले ये इमारते नहीं खाली की तो बीएमसी इनके पानी की सप्लाई कांट सकती है।

यह भी पढ़े- दामू नगर में पाइप लाइन फटी, दो दिन पानी के लिए तरसते रहे लोग

दरअसल बारिश के पहले बीएमसी ने एक सर्वे कर शहर के 812 इमारतो को अत्याधिक धोखादायक करार दिया था। जो सी1 कैटेगरी में आते है। इन इमारतो में से 131 म्युनिसिपल इमारत, 88 सरकारी तो 593 प्राईवेट इमारत है। इन सभी 812 इमारतों में से बीएमसी ने 186 इमारतो पर तोड़क कार्रवाई की है। बाकी इमारतो के रहिवासियों को धारा 354 के तहत एक हफ्ते से भीतर घर खाली करने का नोटिस भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े- ‘पानी’ को लेकर बीएमसी में गहमागहमी

ज्यादातर धोखादायक इमारतें दादर , अंधेरी,  परेल, वर्ली, घोटकोपर और भांडूप इलाके में आती है।


(मुंबई लाइव ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें