Advertisement

‘पानी’ को लेकर बीएमसी में गहमागहमी


‘पानी’ को लेकर बीएमसी में गहमागहमी
SHARES

मुंबई – पानी के मुद्दे पर बीएमसी में सोमवार को काफी गहमा गहमी देखने को मिली। विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर पानी की कटौती और दूषित पानी वितरण का आरोप लगाया।
मनपा सभागृह में शिवसेना की नगरसेविका राजुल पटेल ने कहा कि के/पश्चिम विभाग में पानी की कटौती होने से मात्र 60 फीसदी ही पानी आ रहा है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। पटेल ने कुछ क्षेत्रों में नाले का पानी आने का भी दावा किया।
बीजेपी के गुट नेता मनोज कोटक ने भी चौबीस घंटे पानी देने की मनपा की योजना पर सवाल उठाया। जबकि मनसे के गुट नेता दिलीप लांडे ने कहा कि घाटकोपर और विक्रोली के ऊँचे इलाकों में शिवसेना के नगरसेवक होने के बाद भी पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है। लांडे ने बताया कि विक्रोली के रामजी नगर में दो दिन के बाद पानी आने की जानकारी दी।
जबकि कांग्रेस के नगरसेवक वीरेंद्र चौधरी ने पानी माफियाओं पर लगाम लगाने की बात कही. बीजेपी के प्रभाकर शिंदे ने दूषित पानी और मनपा के द्वारा 24 घंटे पानी दिए जाने के किये गये वाडे को पूरा करने की बात कही। इन सब मुद्दों पर देखते हुए महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर ने जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें