Advertisement

कोर्ट का आदेश के बाद भी नहीं रुक रही मुंबई में बैनरबाजी

बीएमसी ने जनवरी से नवंबर तक 9,634 बैनर हटाये है

कोर्ट का आदेश के बाद भी नहीं रुक रही मुंबई में बैनरबाजी
SHARES

हाईकोर्ट के आदेश और कई बार फटकार के बाद भी मुंबई में अवैध बैनरों की संख्या कम होती नहीं दिख रही है। बीएमसी ने जनवरी से नवंबर तक मुंबई में 9,634 बैनर हटाये है। इन बैनरों में राजनीतिक नेताओं और त्योहार बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स भी शामिल है। 9,634 बैनर मे से 5,621 बैनर राजनीतिक पार्टियों के है।

575 एफआईआर दर्ज

इसके साथ ही बीएमसी ने अवैध बैनर मामलो में 575 एफआईआर दर्ज कराई है। हालांकी 2,083 के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी। दरअसल कई बार जब बीएमसी के अधिकारी इन अवैध बैनर को निकालने के जाते है तो राजनीतिक पार्टियों और पदाधिकारियों की ओर से उनपर दबाव बनाया जाता है। हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस को निर्देश दिया है कि वह इस तरह के अभियान के दौरान बीएमसी अधिकारियों को दो सशस्त्र कॉन्स्टेबल उपलब्ध कराए।

2013 में, हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य में सभी अवैध बैनरों, होर्डिंग्स और पोस्टरों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट के आदेशों के अनुसार बीएमसी सड़कों और फुटपाथों पर राजनीतिक बैनर, जन्मदिन की बधाई, सालगिरह की बधाई आदि के लिए अनुमति नहीं देता है।

यह भी पढ़ेआज देशभर में बंद रहेंगे सरकारी बैंक

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें