Advertisement

सीएसटी का होगा कायाकल्प


सीएसटी का होगा कायाकल्प
SHARES

मुंबई - छत्रपती शिवाजी टर्मिनस की इमारत पर सिर्फ भारतीयों की ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के पर्यटकों की नजर इस पर टिकती है। इसी के चलते बीएमसी ने इस इमारत के आसपसा के परिसर को सजाने की योजना बनाई है। जिसके तहत भूमिगत पादचारी पुल के चारों प्रवेश द्वारों का नूतनीकरण किया जाएगा। साथ ही भूमिगत पादचारी मार्ग के पुराने घुमट निकालकर नए घुमट बनाए जाएंगे, विद्युत दियों की जगह पर हायमास्ट दिए लगाए जाएंगे। ड्रिंकींग वॉटर फाऊंटन भी तैयार किया जाएगा। बीएमसी ने व्युइंग गैलरी बनाने का निर्णय लिया है, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरु हो गई है, साथ ही इसके निर्माण का काम जल्द शुरु होगा। यह आदेश बीएमसी आयुक्त अजॉय मेहता ने दिया है। यह जानकारी ए विभाग के सहायक आयुक्त ने दी है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें