Advertisement

अवैध निर्माण को खत्म करने के लिए बीएमसी बनाएगी 4 असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर के पद

अभी 3 असिस्टेंट कमिश्नर पूर्वी-पश्चिम उपनगर, शहर का काम देख रहे हैं।

अवैध निर्माण को खत्म करने के लिए बीएमसी बनाएगी 4 असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर  के पद
SHARES

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लगातार बढ़ रहे अवैध निर्माण, फुटपाथ पर कब्जे, होटलों के अतिरिक्त निर्माण पर लगाम लगाने के लिए बीएमसी ने अब कमर कस ली है।  बीएमसी शहर में बने अवैध निर्माण को रोकने के लिए और उन्हे खत्म करने के लिए  4 असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर (वॉर्ड ऑफिसर) के पद बनाने जा रही है।  एग्जिक्युटिव इंजिनियर और बिल्डिंग ऐंड फैक्ट्री (बीऐंडएफ) की टीम उनके अधीन काम करेगी। 

तमाम कोशिशों के बावजूद फुटपाथ खाली नहीं

दरअसल मुंबई में अवैध निर्माण की संख्या दिन बा दिन बढती जा रही है।  तमाम कोशिशों के बावजूद फुटपाथ खाली नहीं हो पा रहे हैं। वर्तमान में अतिक्रमण निर्मूलन विभाग कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। वॉर्ड के पास अतिक्रण निर्मूलन की जिम्मेदारी होती है। लिहाज इन अतिक्रमण से छूटाकारा पाने के लिए बीएमसी ने इस कदम को उठाया है।  

नई व्यवस्था के तहत वॉर्ड ऑफिसर के पास से अतिक्रमण निर्मूलन की जिम्मेदारी हटा ली जाएगी। हर जोन का अतिक्रमण निर्मूलन का असिस्टेंट कमिश्नर जोनल डेप्युटी म्युनिसिपल कमिश्नर (डीएमसी) और अतिक्रमण निर्मूलन (डीएमसी) के निर्देश पर कार्रवाई करेगा।

यह भी पढ़े- मुंबई एंट्री प्वाइंट पर एफडीए की कार्रवाई, 9 लाख लीटर दूध की जांच

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें