Advertisement

मुंबई एंट्री प्वाइंट पर एफडीए की कार्रवाई, 9 लाख लीटर दूध की जांच

एफडीए ने बुधवार को तड़के सुबह लगभग 227 दूध के टैंकर की जांच की

मुंबई एंट्री प्वाइंट पर एफडीए की कार्रवाई, 9 लाख लीटर दूध की जांच
SHARES

खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) के बृहन्मुंबई डिवीजन द्वारा बुधवार सुबह मुंबई में 5 प्रवेश द्वारो पर दूध मिलावता के खिलाफ एक विशेष अभियान शुरू किया गया । राज्य के अलग अलग इलाको से मुंबई में आनेवाले 227 दूध की टैकरो की एफडीए की ओर से जांच की गई। एरोली, दहिसर, मुलुंड और एलबीएस चेक नाके पर इन दूध की के टैंकरो की जांच की गई।

 19,000 लीटर दूध में मिलावट

एफडीए ने 9 लाख 27 हजार लीटर दूध की जांच की जिसमें से 19,000 लीटर दूध में मिलावट पाई गई।  एफडीए के सहआयुक्त  बृहन्मुंबई (अन्न) शैलेश आढाव  ने बताया की  एफडीए ने इन मिलावटी दूध को तुरंत खत्म कर दिया। एफडीए ने 5 टोल नाकों पर 35 अधिकारियों की टाम बनाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। कुल 13 नमूनों को जांच के लिए लिया गया था , जिसमें से 5 नमूनों में मिलावट पाई गई थी।

पुणे और नाशिक से आये 3 हजार 442 लीटर दूध को फिर से रिप्रोसेसिंग के लिए डेयरी में भेज दिया गया है, इन दूध की किमत 1 लाख 930 रुपये है। 19, 000 लीटर दूध में मिलावट पाई गई इनमे मायट्रोडेसिल और अमोनिया सल्फेट जैसे खतरनाक तत्व पाये गए है।


यह भी पढ़े- तेल के दाम बढ़ने के बाद अब प्याज के दाम भी बढ़े

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें