Advertisement

तेल के दाम बढ़ने के बाद अब प्याज के दाम भी बढ़े

तेल के दाम बढ़ने के कारण अब महंगाई भी बढ़ती जा रही है।

तेल के दाम बढ़ने के बाद अब प्याज के दाम भी बढ़े
SHARES

तेल के दामों में हो रही लहगातार बढ़ोत्तरी के बाद अब प्याज के दाम भी बढ़ते जा रहे है। पिछले कुछ दिनों से, राज्य में सूखे की स्थिति के कारण प्याज और अन्य फसलों को इससे काफी नुकसान उठाना पड़ा है। इसके साथ ही बाजार में अब प्याज के दाम भी बढ़ने लगे है।

30 रुपये किलो तक बढ़ दाम
सूखे की स्थिति के कारण प्याज की पैदावार पर इसका असर पड़ा है और साथ ही तेल की बढ़ते किमतों का भी असर प्याज के दामों पर पड़ा है। नवी मुंबई के एपीएमसी मार्केट में प्याज के गाड़ियों की संख्या 40 से 60 के बीच हो गई है । जिसके कारण मुंबई , ठाणे और आसपास के इलाको में प्याज के किमत में 30 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है।

एपीएमसी मार्केट मे एक किलो प्याज की किमत 17 से 22 रुपये है जो बाजार तक आते आते 30 रुपये प्रतिकिलों तक हो जाती है। पिछलें हफ्ते एपीएमसी मार्केट में इन्ही प्याज की किमत 10 से 15 रुपये थी।


यह भी पढ़े- बिल्डर को साइट पर प्रोजेक्ट प्लान की देनी होगी जानकारी, महरेरा ने अनिवार्य किया नियम

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें