Advertisement

मुंबई का कचरा अब अंबरनाथ में

अंबरनाथ में करवले गाव में 30 एकड़ जमीन बीएमसी को आनेवाले तीन महीनों में मिल जाएगी ।

मुंबई का कचरा अब अंबरनाथ में
SHARES

मुंबई में देवनार और मुलुंड डंपिग ग्राउंड की क्षमता खत्म होने के बाद सवाल खड़ा हो गया था की आखिरकार मुंबई में पैदा होनेवाले कचरे को अब कहां ठिकाने लगाया जाएगा। लेकिन अब मुंबईकरो के इस सवाल का जवाब मिल गया है। मुंबई में पैदा होनेवाले कचरे को अब अंबरनाथ में फेंका जाएगा। अंबरनाथ में करवले गाव में 30 एकड़ जमीन बीएमसी को आनेवाले तीन महीनों में मिल जाएगी ।


31 जनवरी 2019 के पहले मिलेगी जमीन
राज्य सरकार मे बॉम्बे हाईकोर्ट को बताते हुए कहा की आनेवाले तीन महीनों ये जमीन बीएमसी को दे दी जाएगी। इसके साथ ही इस जगह पर मौजूद अतिक्रमण को भी एक साल के अंदर हटाया जाएगा। दरअसल देवनार और मुलुंड डंपिग ग्राउंड की क्षमता खत्म होने के बाद राज्य सरकार और बीएमसी इस मुद्दे पर लगातार कोर्ट से समय मांग रही थी। शुक्रवार को राज्य सरकार के वकील राम आपटे ने कोर्ट को बताया की अंबरनाथ में करवले गाव में 30 एकड़ जमीन बीएमसी को 31 जनवरी 2019 के पहले दे दी जाएगी।

इसके साथ ही कोर्ट ने सरकार ने पुछा है की वह देवनार डंपिग ग्राउंड की क्षमता खत्म होने के बाद आखिरकार इस कब बंद करेगी। इसके लिए राज्य सरकार को 15 दिसंबर तक हलफनामा दाखिल करने को कहा है।


यह भी पढ़ेमुंबई फिल्म फेडरेशन बनारस में बनाएगा फिल्म सिटी

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें