Advertisement

बीएमसी भी लगाएगी वॉटर एटीएम

मुंबई में कम से कम 100 जगहों पर ऐसे वॉटर मशीन लगाए जा सकते है।

बीएमसी भी लगाएगी वॉटर एटीएम
SHARES

रेलवे स्टोशनों पर वॉटर एटीएम को मिल रहे अच्छए प्रतिसाद को देखते हुए अब बीएमसी ने भी इस तरह की कवायद शुरु करने का फैसला लिया है।  आनेवाले समय में बीएमसी   रेलवे स्टेशनों की तर्ज पर मुंबई के महत्वपूर्ण स्थानों पर वॉटर एटीएम लगाने पर विचार कर रहा है।  जल्दी इस कार्य के लिए टेंडर भी निकाले जाएंगे।  मुंबई में कम से कम 100 जगहों पर ऐसे वॉटर मशीन लगाए जा सकते है।  

सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगे पानी

बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेसी ने सभी वॉर्ड अफसरों को 5-5 जगों की पहचना करने का आदेश दिया है जहां इन वॉटर एटीएम को लगाया जा सके।   जुहू, मार्वे, अक्सा, गेटवे ऑफ इंडिया जैसे समुद्री तटों के अलावा शॉपिंग मॉल, स्लम के आसपास के इलाके भी इन जगहों में शामिल है।  बीएमसी इस योजना के तहत लोगों को शुद्ध पानी कम किमत पर मुहैया कराना चाहती है।  

पानी के लिए बीएमसी जनता से 1 रुपये, 2 रुपये जैसी मामूली रकम लगेगी। इसमें कागज का ग्लास भी होगा, जिससे प्लास्टिक का प्रयोग भी कम हो सकेगा। इससे होने वाली कमाई का एक हिस्सा ठेकेदार बीएमसी से साझा करेगा। 

यह भी पढ़े- आग बुझाने के लिए रोबोट की मदद लेगा फायर ब्रिगेड

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें