Advertisement

मुंबई के फ्लाईओवर होंगे चकाचक, बीएमसी खर्च करेगी 23 करोड़ रुपये

मुंबई के 14 फ्लाइओ‌वर के नीचे का इलाका पूरी तरह हरा-भरा बनाया जाएगा।

मुंबई के फ्लाईओवर होंगे चकाचक, बीएमसी खर्च करेगी 23 करोड़ रुपये
SHARES

माटुंगा फ्लाइओ‌वर के नीचे सौंदर्यीकरण करने के बाद बीएमसी के इस कार्य की लोगों ने अच्छी खासी प्रशंसा की थी , जिसके बाद बीएमसी ने अब मुंबई के 14 फ्लाइओवर को चकाचक करने का फैसला लिया है। मुंबई के 23 फ्लाइओ‌वर के नीचे का इलाका पूरी तरह हरा-भरा बनाया जाएगा। 23 करोड़ की लागत से होने वाले इस सौंदर्यीकरण का काम जल्द शुरू होगा।

बीएमसी फ्लाइओ‌वर के नीचे गार्डन बानएगी, कहीं गार्डन बनाया जाएगा, तो कहीं जगह के अनुसार वर्टिकल गार्डन बनेगा, जिसके खंभों पर खूबसूरत पौधे लगाए जाएंगे। इन कार्यो के लिए बीएमसी जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरु करेगी। बीएमसी के अधिकारियों का कहना है की इस कार्य को 6 से 8 महीनों में पूरा किया जाएगा।

किन किन फ्लाइओवर का होगा सौंदर्यीकरण
जेजे फ्लाइओ‌र, भायखला के वाई ब्रिज एलिफिन्सटन फ्लाइओवर, वर्ली, अंधेरी, गोरेगांव, कुर्ला, गोवंडी, चेंबूर, असल्फा, जागृति नगर स्टेशन, दहिसर, आनंदनगर फ्लाइओवर इत्यादि शामिल हैं।


यह भी पढ़े- एसटी बसों के किराये मेे 10 फिसदी की बढ़ोत्तरी

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें