Advertisement

दुकानों पर मराठी साइन बोर्ड की जांच के लिए बीएमसी करेगी सरप्राइज विजिट

24 वार्डों में 48 अधिकारी प्रत्येक वार्ड में दो टीमों के साथ मराठी बोर्ड ना लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

दुकानों पर मराठी साइन बोर्ड की जांच के लिए बीएमसी करेगी सरप्राइज विजिट
SHARES

दुकानों पर मराठी साइन बोर्ड (Marathi sign boards at shops) लगाने की सुप्रीम कोर्ट (Supreme court)  की 25 नवंबर की डेडलाइन खत्म होने के बाद अब बीएमसी (BMC) ने इस मामले मे कदम उठाने शुरु कर दिए है। दुकानो पर मराठी साईन बोर्ड को सुनिश्चित करने के लिए बीएमसी अब हर वॉर्ड मे दुकानो पर सरप्राइज विजिट (BMC will now make surprise visits to shops) करेगी। 24 वार्डों में 48 अधिकारी प्रत्येक वार्ड में दो टीमों के साथ मराठी बोर्ड ना लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। (BMC will make surprise visit to check Marathi sign boards on shops)

सात लाख से भी ज्यादा दुकानें

मुंबई मे सात लाख से भी ज्यादा दुकाने है। इनसे से दो लाख से ज्यादा दुकानो पर पहले से ही मराठी मे साइन बोर्ड  (Marathi sign board)लगे हुए है। बाकी के पांच लाख दुकानो ने अभी तक कोर्ट के आदेश का पालन किया है की नही इस बात की जांच करने के लिए बीएमसी के अधिकारी दुकानो पर सरप्राइज विजीट करेंगे। मंगलवार से बीएमसी के अधिकारी ये सरप्राइज विजीट शुरु करेंगे।  

प्रति कर्मचारी 2,000 का जुर्माना

बीएमसी प्रति दुकान प्रति कर्मचारी 2,000 का जुर्माना भी लगाएगा। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान मंगलवार से शुरू होगा क्योंकि शनिवार, रविवार और सोमवार को छुट्टियां हैं। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट द्वारा 25 सितंबर को दुकानदारों को महाराष्ट्र दुकानें और प्रतिष्ठान (रोजगार और सेवा की शर्तों का विनियमन) अधिनियम, 2017 के अनुसार देवनागरी लिपि में मराठी साइनबोर्ड स्थापित करने के लिए दो महीने की समय सीमा देने के बाद आया है।

यह भी पढ़े-  पोयसर नदी का होगा चौड़ीकरण, गहरीकरण!

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें