Advertisement

तो इस तरह से बीएमसी बचा रही है पानी


तो इस तरह से बीएमसी बचा रही है पानी
SHARES

मुंबई में पानी की चोरी और पानी की कमी हमेशा से ही एक बड़ी समस्या रही है। तीन तरफ पानी से घिरे होने के बाद भी मुंबईकरो को पीने के पानी की कमी का हमेशा सामना करना पड़ता है। लेकिन बीएमसी के बी विभाग के अधिकारियों ने अब पानी की बर्बादी को रोकने का तरीका ढूंढ निकाला है। बी विभाग के बीएमसी कार्यालय में छोटे वॉल्स का इस्तेमाल कर हर रोज 32 फिसदी तक पानी की बचत कर रहा है।

बीएमसी की ओर से मुंबई में हर रोज 3750 लाख लीटर पानी दिया जाता है। लेकिन खराब पाईपलाइन और पानी की चोरी के कारण कई लीटर पानी बर्बाद हो जाता है। मुंबई में गाड़ियों की संख्या भी देश के और शहरो से अधिक है , इसलिए गाड़ियों को धोने में यहां पानी भई ज्यादा खर्च होता है। बीएमसी ने अपने खुद इसका उदाहरण पेश करते हुए मुंबईककरो से पानी की बचत की अपील को फिर से दोहराया है।

बी विभाग में नल को पूरी क्षमता के साथ शुरु करने पर हर मिनट 20 लीटर पानी बर्बाद होता था, लिहाजा नलों में छोटे आकार का वॉल्व लगाया गया , जिससे अब इस कार्यालय में पानी की खपत में 32 फिसदी तक की कमी आई। फिलहा वॉल्व लगने के बाद अब एक मिनट में 10 लीटर पानी आता है।

पहले बी विभाग में 29.51 लीटर पानी की जरुरत होती थी लेकिन वॉल्व लगने के बाद अब इस कार्यालय में 19271 लीटर पानी की जरुरत होती है।

बी विभाग के सहाय्यक आयुक्त उदयकुमार शिरुरकर का कहना है की बीएमसी ने इस प्रयोग को अपनाकर मुंबईकरो के सामने एक उदाहरण पेश किया है। इस प्रयोग की सफलता के बाद इसे दूसरे वॉर्डों में भी शुरु किया जा सकता है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें