Advertisement

लाईफगार्ड ने बचाई जान


SHARES

बुधवार को मालाड के आक्सा बीच पर तीन युवकों को डूबने से मुंबई फायर ब्रिगेड के 25 वर्षीय जीवनरक्षक नाथूराम सूर्यवंशी और स्वतेज कोलंबकर ने बचाया। इन तीनों का नाम अल्‍ताफ मोहम्‍मद इकबाल (30) सरफराज राहिम शेख (24) और सूरज गणेश प्रजापति (25) बताया जा रहा है। ये तीनों मलवानी इलाके में रहते है। अक्‍सा एरिया में रहने वाले लाइफगार्ड नाथूराम सूर्यवंशी ने बताया कि उनकी ड्यूटी सुबह 9 बजे शुरु हो जाती है और सुबह के लगभग 10.25 बजे उन्‍होंने देखा चट्टान पर तीन युवक मदद के लिए चिल्‍ला रहे थे।

ये तीनों पानी में नहाने आए थे। लेकिन हाईटाईट होने की वजह से ये तीनो पानी में डुबने लगे। तीनों की चिल्लाहट सुनकर नाथूराम सूर्यवंशी और स्वतेज कोलंबकर ने पानी में छलांग लगाकर तीनों की जान बचाई। फायरब्रिगेड के प्रमुख रहांगदले ने मुंबई लाइव को बताया की तीनों की हालत स्थिर बनी हुई है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें