Advertisement

बीएमसी का खुद का शौचालय जर्जर, स्वच्छता अभियान को कैसे देगी बढ़ावा


बीएमसी का खुद का शौचालय जर्जर, स्वच्छता अभियान को कैसे देगी बढ़ावा
SHARES

मुंबई महानगर पालिका स्वच्छ भारत अभियान के तहत भले ही पूरे मुंबई में शुलभ शौचालय का निर्माण कर उसे स्वच्छ रखने के लिए कई उपाय कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। मुंबई महानगर पालिका के आर/साउथ विभाग के दफ़्तर के अंदर बने शौचालय जुगाड़ से चल रहे हैं। यह शौचालय जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है।

स्थानीय निवासी विनायक दुबे ने बताया कि कंदीवाली में स्थित आर/साउथ मनपा ग्राउंड फ्लोर के शौचालय की हालात इतनी खस्ताहाल है कि लोग उसमे जाने से भी डरते हैं। दुबे ने आगे बताया कि शौचालय का दरवाजा रस्सी से बांधा जाता है। और शौचालय में लगे शीशे के दो टुकड़े हो गए हैं। यही नहीं इलेक्ट्रॉनिक के तार खुले में लटक रहे हैं। ऐसे में यह कभी किसी का जानलेवा साबित भी हो सकता हैं।

आपको बतादें यहां पर आर/साऊथ के वार्ड ऑफिसर के अलावा परिमंडल 7 के उपायुक्त अशोख खैरे का भी दफ़्तर हैं। ऐसे में सवाल यह होता हैं कि जब इतने बड़े बड़े ऑफिसर के दफ़्तर का शौचालय की हालत ऐसी हैं तो बाहर संस्था के नाम चला रहे ठेकेदारों का शौचालय की हालत क्या होगा?


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

   

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें