Advertisement

6 साल के बच्चे के दिल की सर्जरी


6 साल के बच्चे के दिल की सर्जरी
SHARES

जन्म से ही शरीर के दाई हिस्से मे दिल की बीमारी से परेशान 6 साल के संकेत मोरे की डॉक्टरों ने बेहद दुर्लभ सर्जरी की है। डॉक्टरों के अनुसार संकेत के दिल में छेद होने के साथ ही उसका दिल दाईं तरफ था। जिससे ना ही सिर्फ उसे सांस लेनें में दिक्कत होती थी। बल्की कई औरक समस्याओं का सामना रकरना पड़ता था। एचएन रिलायंस फाउंडेशन ऐंड रिसर्च सेंटर में उसके इस सर्जरी को सफलता पूर्वक किया गया।

औरंगाबाद में रहनेवाले संकेत मोरे जन्म से ही इस तकलीफ से परेशान थे। तकलीफ होने के कारण संकेत मोरे के माता पिता नें औरंगाबाद में ही उनव्हे डॉक्टर को दिखाना शुरु किया। औरंगाबाद में इलाज होने के बाद भी कोई खास असर ना होने के कारण माता पिता ने बच्चे को पुणे के बालहृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज सुगावकर के पास ले गए । डॉ. पंकज सुगावकर ने उन्हे बच्चे के सही इलाज के लिए मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन ऐंड रिसर्च सेंटर जाने को कहा , जहा डॉक्टरो ने बच्चे की सर्जरी की। सर्जरी के बाद बच्चे की स्थिति सामान्य है। जल्द ही उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

हॉस्पिटल के वरिष्ठ बाल हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ.श्रीपल जैन ने कहा कि संकेत कॉम्प्लेक्स हार्ट डिफेक्ट की समस्या से परेशान था। इसके तहत एक ओर जहां उसके दिल की धमनियां और चेंबर अव्यवस्थित हो गए थे, वहीं उसके हृदय में एक बड़ा छेद भी था। समस्या यहीं तक नहीं थी, सामान्य स्थिति में हृदय बाईं ओर होता है, जबकि संकेत का हृदय दाईं तरफ था। छेद के कारण फेफड़े को जाने वाली धमनी काफी सिकुड़ गई थी, जिससे उसे सांस लेने में दिक्कत के साथ ही कई तरह की समस्याएं हो रही थीं। ऐसे में उसे जल्द से जल्द सर्जरी की जरूरत थी।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें