Advertisement

टप टप बरसे गंदा पानी


टप टप बरसे गंदा पानी
SHARES

गिरगांव - पोदार भवन इमारत की गंदे पानी की पाइप लाइन बीते चार महीनों से खराब पड़ी है। इस खराब पड़ी पाइप लाइन की वजह से गंदा पानी बिल्डिंग के नीचे गिरता है, गुजरने वाले लोगों के ऊपर पड़ता है, साथ ही दुकानदार को भी तकलीफ उठानी पड़ रही है। बिल्डिंग के रहिवासियों ने इसकी शिकायत अनेकों बार बीएमसी व स्थानीय नगरसेविका युगंधरा सालेकर से की पर इन्होंने इसे नजरअंदाज कर रखा है।
स्थानीय रहिवासी मनोज माकवान ने बीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हम अपने पैसों से कितनी बार पाइप बदलें, बदलने के कुछ दिन बाद परिस्थिति जैसे की तैसे हो जाती है। इस विषय पर हमने नगरसेविका युगंधरा सालेकर से बात करनी चाही पर उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें