Advertisement

बस स्टॉप कैसे बना पार्किंग स्पॉट..? देखें तस्वीरें


बस स्टॉप कैसे बना पार्किंग स्पॉट..? देखें तस्वीरें
SHARES

सैंडहर्स्ट रोड - चार नल में स्थित बस स्टॉप अब घोडा गाड़ी पार्किंग व अन्य गाड़ियों के पार्किंग स्पॉट के रुप में तब्दील हो गया है। फर्निचर वाले भी यहां पर अपना धंधा चला रहे हैं। यह बस स्टॉप 42,134 नंबर की बसों के लिए बनाया गया था,लेकिन इसपर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है। जिससे इसका इस्तेमाल यात्री नहीं कर पा रहे हैं। उनकी मांग है कि इस बस स्टॉप को अतिक्रमणकारियों से बीएमसी मुक्त कराए और यात्रियों के लिए इसे शुरु किया जाए। यहां पार्क होने वाली गाड़ियों के चलते इलाके में जाम की समस्या भी देखने को मिलती है।
स्थानीय नागरिक सुनिल गव्हाणे ने कहा कि यहां पर अवैध पार्किंग के चलते ना सिर्फ यात्रियों को परेशानी होती है बल्कि यहां पर हमेशा जाम के हालात बने रहते हैं। इसलिए बीएमसी को इस तरफ ध्यान देना चाहिए और यहां से अतिक्रमण हटाना चाहिए।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें