Advertisement

रानीबाग की सुरक्षा पुख्ता, सीसीटीवी की नजर रहेगी आप पर!


रानीबाग की सुरक्षा पुख्ता, सीसीटीवी की नजर रहेगी आप पर!
SHARES

आज के दौर में सुरक्षा का जिम्मा सीसीटीवी पर आकर टिक गया है। अब चाहे वह बैंक हो, कोई सोसायटी हो, ऑफिस हो या फिर और पब्लिक प्लेस या घूमने फिरने की जगह हों उन्हें भी सीसीटीवी की सुरक्षा दी जा रही है। इसी कड़ी में मुंबई के फेमस जू रानीबाग को भी जल्द ही सीसीटीवी की सुरक्षा दी जा रही है।  

राणीबाग का आधुनिक पद्धति से कायापलट किया जा रहा है। ताकि यहां पर आने वाले पर्यटक एक अलग आनंद की अनुभूति कर सकें। इस जू में जानवरों की संख्या तो दिन प्रतिदिन कम हुई है, पर पेंग्विन यहां के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इनको देखने के लिए सबसे ज्यादा बच्चे अपने पैरेंट्स और स्कूल के ग्रुप में यहां आते हैं।

इनकी सुरक्षा के मकसद से जू में डिजिटल वीडियो रेकॉर्डर के साथ सीसीटीवी और सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली को लगाने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय बीएमसी द्वारा लिया गया है। इस काम को पूरा करने और अगले 5 सालों तक इसकी देखरेख का जिम्मा कॉमटेक टेलिसोल्यूशन कंपनी ने उठाया है। इसमें लगभग 5.16 करोड़ रुपए का खर्च आने वाला है।

राणीबाग मुंबई का प्रसिद्ध प्राणिसंग्रहालय (जू) है। इसके नूतनीकरण का काम चालू है। मुंबई शहर, आस पास के जिले समेत दूसरे राज्यों के पर्यटक बड़े पैमाने पर जू को देखने आते हैं। जिसके चलते जू में चोरी, अफरातफरी, वाद विवाद प्राणघात हमला आदि हो सकते हैं। इन सभी परिस्थियों पर नियंत्रण कसने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इनकी मदद से होने वाली घटनाओं पर काबू पाया जा सकेगा।

- डॉ. अनिल त्रिपाठी, रानीबाग जू संचालक 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें