Advertisement

माहिम समुद्र में डूबते हुए बच्चे को SDRT की टीम ने बचाया


माहिम समुद्र में डूबते हुए बच्चे को SDRT की टीम ने बचाया
SHARES

शुक्रवार को माहिम चौपाटी में सिटी डिजास्टर रेस्पोंस टीम (SDRT) ने एक बच्चे को पानी में डूबने से बचाया। समुद्री तटों पर कई लोगों के डूबने के हादसे के बाद अब मुंबई आपातकालीन विभाग द्वारा तटों पर SDRT की भी तैनाती की गयी है।

 
क्या था मामला?
माहिम चौपाटी पर शुक्रवार को कुछ बच्चे फुटबाल खेल रहे थे। खेलते-खेलते फूटबाल अचानक समुद्र में चला गया। ओमकार चव्हाण (16) नामका एक बच्चा जब फुटबाल निकालने गया तो वह भी लहरों की चपेट में फंस गया और डूबने लगा। गनीमत थी कि मौके पर गस्त लगा रही SDRT की टीम ने पहुंच कर ओमकार को डूबने से बचा लिया और उसे सही सलामत बाहर निकाला।

पहले भी हुआ है हादसा 
SDRT के टीम के सदस्य प्रशांत जगताप ने बताया कि माहिम कोलीवाड़ा में रहने वाले ओमकार को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आपको बता दें कि इसके पहले 15 अगस्त को भी शिवाजी पार्क चौपाटी में खेलते हुए कुछ बच्चे समुद्र में चले गए और डूबने लगे थे। उन्हें भी SDRT की टीम ने ही बचा कर पुलिस को सौंप दिया था।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें