Advertisement

आयुक्त ने बुलाई स्थायी समिति की बैठक


आयुक्त ने बुलाई स्थायी समिति की बैठक
SHARES

मुंबई - मंगलवार को स्थायी समिति की बैठक में विकास कार्यों के सौ प्रस्ताव मंजूर किए जाने के बाद अब बीएमसी आयुक्त अजॉय मेहता ने गुरूवार को स्थायी समिति की अति आवश्यक बैठक बुलाई है। महापालिका अस्पताल और प्रसूतिगृह के साथ दवाखाने में ऑक्सीजन और ऑक्साइड की खरीदी के अलावा उद्यान, मैदान की देखभाल के दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव पटल पर रखे गए थे। जिसमें से एक भी प्रस्ताव के स्वीकृत नहीं होने से महापालिका आयुक्त अजॉय मेहता ने महापालिका अधिनियम 1888 की धारा 49 (सी) के अंतर्गत बैठक बुलाने की सूचना स्थायी समिति अध्यक्ष को दी। यह बैठक गुरूवार सुबह 11 बजे बुलाई गई है। जिसमें इन दो प्रस्तावों के अलावा अन्य प्रस्ताव भी पटल पर रखे जाने के लिए महापालिका सचिव विभाग को भेजा गया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें