Advertisement

चुनाव को देखते हुए सक्रिय हुए नगरसेवक


चुनाव को देखते हुए सक्रिय हुए नगरसेवक
SHARES

विक्रोली - विक्रोली पार्क साईट में पिछलें कई सालों से पानी की कमी के कारण स्थानिय लोग परेशान थे।इस पूरे डोंगरी में पानी समय से भी नही आता था। आनंदगड और वर्षानगर नाम के दो पानी की टंकी होने के बाद भी यहां पानी समय से नहीं आता था। पानी आता भी था तो वो भी रात के 1 या 2 बजे। जिसके कारण नागरिकों को रात में भी जागना पड़ता था। लेकिन अब बीएमसी चुनाव को देखते हुए स्थानिय नगरसेविका ने इस समस्या का समाधान किया है। स्थानिय निवासी नंदा चालके का कहना है की आगामी चुनाव को देखते हुए पानी रात को आठ बजे आ रहा है लेकिन एक बार चुनाव बीत जाने के बाद फिर से पूरानी हालत हो जाएगी। नगरसेविका डॉ भारती बावदाणे का कहना है की कातोडीपाडा में आधुनिक पंप बैठाया गया है जिसके कारण अब पानी रात में ना आकर शाम को 7 बजे आता है। जिससे नागरिकों को काफी राहत मिली है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें