Advertisement

दो रुपये महंगा हुआ तबेले का दुध

ताजे दूध की होलसेल कीमत 64 रुपये से बढ़ाकर 66 रुपये करने का निर्णय लिया गया है

दो रुपये महंगा हुआ तबेले का दुध
SHARES

1 अप्रैल से राज्य में  तबेले की दुध की किमत बढ़ जाएगी। तबेले के ताजे दूध की होलसेल कीमत 1 अप्रैल से 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी जाएगी। तबेले के ताजे दूध का उत्पादन करने वाली संस्था 'द बॉम्बे मिल्क प्रड्यूसर्स असोसिएशन' के अध्यक्ष वलीभाई पीरजी मरेडिया ने कहा कि संस्था ने तबेले के ताजे दूध की होलसेल कीमत 64 रुपये से बढ़ाकर 66 रुपये करने का निर्णय लिया है। 

इसके साथ ही एक रुपये 50 पैसे ट्रांसपोर्ट खर्च अलग से देना होगा। यानी तबेले के ताजे दूध की होलसेल कीमत प्रति लीटर 67 रुपये 50 पैसे हो जाएगी। नई दरें 1 अप्रैल से छह महीने के लिए लागू होगी। दरअसल तबेलेवालों का कहना है की बढ़ती महंगाई के कारण उनका खर्च भी बढ़ गया है और इसके साथ ही यातायात के खर्चे में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई , लिहाजा उन्होने तबेले के दुध के दामों की किमत बढ़ाने का फैसला लिया है।  

मुंबई में हर रोज  45 लाख लीटर दूध की जरुरत

मुंबई में ताजे दूध की मांग और आपूर्ति में ज्यादा अंतर नहीं है।  मुंबई की आबादी लगभग  एक करोड़ 24 लाख है। मुंबई में प्रतिदिन 45 लाख लीटर दूध की खपत होती है, जिसमें 10 लाख लीटर ताजा दूध शामिल है। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें