Advertisement

Coronavirus Update: धारावी में 34 नए केस आए सामने, कुल मरीजों की संख्या हुई 275

रविवार को धारावी में 34 नए मामले आए जिसके बाद यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 275 हो गई है। यहां कोरोना की वजह से अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है।

Coronavirus Update: धारावी में 34 नए केस आए सामने, कुल मरीजों की संख्या हुई 275
SHARES


एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी झोपड़ी वाला इलाका धारावी (dharavi) में लगातार कोरोना (Covid 19) के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। रविवार को धारावी में 34 नए मामले आए जिसके बाद यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 275 हो गई है। यहां कोरोना की वजह से अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है।

रविवार को जो 34 नए केस सामने आए उसमें 19 पुरुष तो 15 महिलाएं शामिल हैं। 

धारावी के पेंशन चाल, सोशल नगर, कुंचीकोर्वे नगर, मुकुंद नगर, इंदिरा नगर, न्यू म्युनिसिपल चाल, माटुंगा लेबर कॅम्प, विजय नगर, राजीव गांधी चाल, आकाशवाडी धारावी क्रॉस रोड, जनता सोसायटी, राजीव गांधी नगर, आसरा इस्टेट, पीएमजीपी कॉलोनी, उदय सोसायटी, शताब्दी नगर, सिद्धी चौक, धारावी, कुंभारवाडा, धारावी पोलीस ठाणे, शिवशक्ती नगर, मुस्लिम नगर, शाहू नगर, अजनेरा स्ट्रीट, कमला नेहरू नगर, ढोरवाडा, मंगलवाडी, शास्त्री नगर जैसे अन्य इलाकों में भी कोरोना के मरीज सामने आए हैं

आपको बता दें कि रविवार को 440 नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को 8,068 हो गई। संक्रमण से 19 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या 342 हो गई। देश मे कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले स्थान पर है।

जबकि मुंबई में 324 नए केस आए हैं और 13 मरीजों की मौत हुई है। मुंबई में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 5194 तक पहुंच गई है। देश की आर्थिक राजधानी में मृतकों की संख्या 204 हो गई है। यहां अब तक 897 मरीज ठीक हुए हैं। 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें