Advertisement

30 जून तक बढ़ा लॉक डाउन, कन्टेनमेंट जोन में और भी सख्ती

कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर नॉन कन्टेनमेंट में जोन में काफी छूट दी गई है

30 जून तक बढ़ा लॉक डाउन, कन्टेनमेंट जोन में और भी सख्ती
SHARES

पूरे देश में एक बार फिर से लॉक डाउन का ऐलान कर दिया गया है।  30 जून तक कंटेंटमेंट जून में लॉक डॉउनका ऐलान किया गया है तो वहीं नॉन कंटेनमेंट जोन वाले इलाकों में काफी छूट दी गई है ।जो इलाके कंटेंटमेंट इलाके में आते हैं वहां पर 30 जून तक सख्ती के साथ नियमों का पालन किया जाएगा तो वही जो इलाके नॉन कंटेंटमेंट जोन के अंदर आते हैं उन इलाकों को काफी छूट के साथ ही रेस्टोरेंट्स मॉल खोलने की भी इजाजत दे दी गई है हालांकि इन छूट को फेज के हिसाब से लागू किया जाएगा।

जो इलाके कंटेंटमेंट जोनके बाहर है उन इलाकों में काफी छूट दे दी गई है जिनमें रेस्टोरेंट और मॉल भी शामिल है। लॉकडाउन-5 को अनलॉक-1 का नाम दिया गया है। होटल और रेस्टूरेंट 8 जून से खुलेंगे।30 जून तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।8 जून से शर्तों के साथ धार्मिक स्थल खोलने की इजाजत।सामाजिक आयोजनों पर पाबंदी जारी रहेगी। नॉन कन्टेनमेंट जोन में 8 जून से शॉपिंग मॉल खुल जाएंगे।सिनेमाघर खोलने का फैसला जुलाई में लिया जाएगा।फेज-3 में मेट्रो खोलने का फैसला होगा।


जुलाई में स्कूल खोलने का फैसला होगा।कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक स्कूल बंद रहेंगे। इसके साथ ही अब राज्य के अंदर या राज्य के बाहर जाने के लिए किसी भी तरह की विशेष परमिशन की इजाजत नहींं लेेनी होगी।





Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें