Advertisement

8 तारीख से खुलेंगे आफिस, इन इलाकों में होगी शुरुआत

हालांकि राज्य सरकार ने आफिस खोलने के लिए नियमों का सख्ती से पालने करने का आदेश दिया है

8 तारीख से खुलेंगे आफिस, इन इलाकों में होगी शुरुआत
SHARES

अनलॉक 1.0  में केंद्र सरकार ने नॉन कंटेन्मेंट जोन में आनेवाले इलाको को छोड़कर बाकी इलाको में कई तरह की छूट का एलान किया है। इन छूट में धार्मिक स्थलों को खोलना और निजी आफिस को चालू करने की इजाजत देने भी शामिल है। हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में अनलॉक 1.0 के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की है जिसमे आनेवाले 8 जून से मुंबई और आसपास के इलाकों में निजी कार्यालयों को शुरू किया जाएगा। 


हालांकि राज्य सरकार ने आफिस खोलने के लिए नियमों का सख्ती से पालने करने का आदेश दिया है। मुंबई सहित आसपास के इलाकों में भी निजी आफिस को 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ शुरू करने की इजाजत 8 जून से दे दी गई है हालांकि जो इलाके कंटेन्मेंट जोन के अंदर आएंगे उन इलाकों में आफिस शुरू नही होने। राज्य सरकार ने इसके लिए नियम भी जारी किए है।


सभी आफिस को सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करना होगा। आफिस को अच्छे से सेनिटाइज करना होगा जैसे कई नियम सरकार ने जारी किये है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें